हमने काफी पहले के एक आर्टिकल में पिछले सप्ताह हुई SmackDown Live के मैचेस की जानकारी दी थी और आपको Shinsuke Nakamura व Rusev के बीच होने वाले मुकाबले के रिजल्ट्स के बारे में भी बता दिया था।
समय से पहले ही रिजल्ट्स के बारे में जानकारी बाहर आने का कारण था कि वो Smackdown Live इवेंट असल में लाइव नहीं था। जिन लोगो ने उस शो को देखा उन्होंने बाहर आकर शो की पूरी जानकारी रेसलिंग न्यूज कंपनियों को बताई और इस तरह रेसलिंग न्यूज कंपनियों ने शो की पूरी जानकारी दुनिया को बताई।
आपको जानकारी दे दे कि आने वाली Smackdown Live भी लाइव नहीं होगी। ये एपिसोड भी शूट किया जा चुका है जिसे मंगलवार की रात को टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
तो बिना देरी किए जानते हैं कि आने वाली Smackdown Live में क्या क्या हुआ?
वीडियो पैकेज:
फेटल फाइव वे मैच का अनाउंसमेंट होता है जिसको जीतने वाला प्रतियोगी Royal Rumble इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए Daniel Bryan को चैलेंज करेगा। इस फेटल फाइव मैच के चार प्रतियोगी हैं – Aj Styles, Randy Orton, Rey Misterio, Mustafa Ali और पांचवे स्थान के लिए Jeff Hardy और Samoa Joe के बीच मुकाबला होगा।
SmackDown Live में ओपन होता है The New Day की फनी ओपनिंग सेगमेंट से, जिसमे वो अपने आपको 30 मेन बैटल रॉयल रंबल में शामिल होने का ऐलान करते हैं।
1. Samoa Joe बनाम Jeff Hardy (पांचवे स्थान के लिए – फेटल फाइव वे मैच)

Samoa Joe कोकिना क्लच की मदद से जीत दर्ज करते हैं।
विजेता – Samoa Joe (सबमिशन)
बैकस्टेज सेगमेंट होता है जिसमें Aj Styles के साथ विंस और शेन मैकमोहन हैं। Aj Styles विंस मैकमोहन को धमकाते हैं कि वो आज होने वाली फेटल फाइव वे मैच में उसका असली रूप देखेंगे। शेन मैकमोहन Aj Styles और विंस मैकमोहन के बीच आकर दोनो को शांत करते है।

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन Rusev लाना के साथ रिंग में अपनी जीत का जश्न मनाते हैं लेकिन Shinsuke Nakamura उन पर हमला कर देता है। नाकामूरा Rusev को सुपरकिक मारने की कोशिश करते है जिस दौरान लाना चोटिल हो जाती हैं। आखिर में Shinsuke Nakamura अपना फिनिशिंग मूव किंशासा मारकर Rusev को रिंग से बाहर कर देते हैं।
2. Sonya Devil बनाम Naomi
मैंडी रोज Naomi का ध्यान भंग करती हैं जिस वजह से वो Sonya Devil के फिनिशिंग मूवी का शिकार हो जाती हैं।
विजेता – Sonya Devil (पिनफॉल)
बैकस्टेज Randy Orton और Mustafa Ali साथ साथ दिखाई दे रहे हैं और आज के फाटल फाइव वे मैच की बात कर रहे हैं।
लेकिन ये साफ नहीं हुआ कि हील Randy Orton कहीं क्राउड फेवरेट Mustafa Ali को डरा तो नहीं रहे थे?
John Cena रिंग में वापसी करते हैं और एक प्रोमो कट करते हैं और मैच के लिए लॉकर रूम को ओपन चैलेंज करते हैं। ओपन चैलेंज के जवाब में Becky Lynch बाहर आती हैं और अपने आपको “आई एम द मैन” कहकर पुकारती हैं।
.@JohnCena has a message for the #WWEUniverse and #SDLive heading into 2019! #WWETampa pic.twitter.com/m7NbWYYO8g
— WWE (@WWE) December 31, 2018
Andrade Cien Alamas और Zelina Vega दोनों के बीच खलल डालते हैं। जेलिना Becky Lynch और John Cena के लिए काफी बुरा भला बोलती हैं। John Cena दोनों को मैच के लिए चैलेंज करता है।
3. John Cena और Becky Lynch बनाम Andrade Cien Alamas और Zelina Vega
John Cena अलमास को अपना फिनिशिंग मूव ऐटिट्यूड एडजस्मेंट मारते हैं लेकिन Becky Lynch सीना को रिंग से बाहर गिरा देती हैं और जेलिना पर अपना सबमिशन मूव डिस-आर्म-हर लगाकर जीत दर्ज करती हैं।
What’s up w the HAIR?! @WWE I’ve tried to tell you! It’s the electricity of the ⚡️?! 1.21 Gigawatts! 2nite #WWETampa will 100% understand as the ⚡️? invades the home of the @TBLightning ! @AmalieArena U ??ME! But U CAN feel the?of the ⚡️? pic.twitter.com/laXsf3oT8c
— John Cena (@JohnCena) December 30, 2018
विजेता – Becky Lynch और John Cena (सबमिशन)
बैकस्टेज Shane Mcmohan और The Miz अपनी नई टैग टीम के लिए ड्रेस पर बात करते हैं।
ALSO READ:
इस सप्ताह WWE से जुडी सारी महत्वपूर्ण खबरे।
WWE News: ये WWE लीजेंड Royal Rumble में कर सकता हैं धमाकेदार वापसी।
BIG WWE News: Brock Lesnar नहीं होंगे WrestleMania 35 का हिस्सा।
एक और बैक स्टेज सेगमेंट होता है जिसमें ट्रिपल एच Smackdown वूमेन चैंपियन Asuka के रॉयल रंबल प्रतिद्वंदी के लिए Carmella, Charlotte Flair और Becky Lynch के नाम का ऐलान करते हैं। इन तीनों में से कौन होगा असुका का प्रतिद्वंदी इसे बाद में फाइनल किया जाएगा।
4. Randy Orton बनाम Mustafa Ali बनाम Samoa Joe बनाम Aj Styles बनाम Rey Misterio
Rey Misterio अपना पॉपुलर मूव 619 Randy Orton को मारते हैं लेकिन Samoa Joe, Rey Misterio को कोकीना क्लच में पकड़ लेते हैं। मौका देखकर Aj Styles, Randy Orton पर 450 स्प्लैश मूव मारकर उन्हें पिन कर लेते हैं।

विजेता – Aj Styles (नम्बर वन कंटेंडर फॉर वी चैंपियनशिप, Royal Rumble)
इस तरह SmackDown Live यहाँ ऑफ एयर होती हैं।