आज की Monday Night Raw, सेथ रोलिंस से ओपन हुई। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सेथ रोलिंस ने रिंग में आकर एक्टिंग जनरल मैनेजर बेरोन कोर्बिन को बुलाया। सेथ रोलिंस ने बेरोन कोर्बिन पर WWE Raw की ऐसी की तैसी करने का आरोप लगाया। बेरोन कोर्बिन ने सेथ रोलिंस को Dean Ambrose के खिलाफ होने वाले TLC मैच की तैयारी करने को कहा। दोनों के बीच काफी देर तक नोक-झोक चलती रही। आखिर में सेथ रोलिंस ने बेरोन कोर्बिन को आज रात TLC मैच के लिए चैलेंज किया। जिसे बेरोन कोर्बिन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में बदल दिया
1. चेड गेबल, बॉबी रुड बनाम ऑथर्स ऑफ पैन और ड्रेकमरविक (रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप)
विजेता – बॉबी रुड और चेड गेबल नए रॉ टैग टीम चैंपियन बने।
2. ड्रयू मेकेंटायर बनाम डॉल्फ़ जिगलर
विजेता – ड्रयू मेकेंटायर
मैच खत्म होने बाद भी ड्रयू मेकेंटायर ने डॉल्फ़ जिगलर बुरी तरह माना।
3. बेली बनाम एलिसिया फॉक्स
विजेता – बेली
डीन एम्ब्रोस ने चार्ली करूसो को इंटरव्यू दिया और सैथ रोलिंस के खिलाफ जहर उगला।
4. लियो रश बनाम इलियास
बॉबी लेशली के दखल से लियो ने इलियास को हराया।
विजेता – लियो रश
5. एम्बर मून बनाम टेमिना स्नूका
विजेता – एम्बर मून
6. बेरोन कोर्बिन बनाम सेथ रोलिंस, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
Take a stand, make a splash! #RAW #WWETLC @WWERollins @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/86GvnoH2QS
— WWE (@WWE) December 11, 2018
विजेता – सेथ रोलिंस
आखिर का मैच देखने लायक था और हीथ स्लेटर ने मैच को रोमांचक बनाए रखा। बेरोन कोर्बिन ने अपनी एक्टिंग जनरल मैनेजर की पोस्ट का भरपूर फायदा उठाया लेकिन वो सेथ रोलिंस को नहीं हरा पाया।